Top News

Himachal News - शादी का झांसा देकर 10 लाख रुपए ठग्गे , डिप्रेशन में जाकर हुई मौ*त

मेरे भाई को शादी का झांसा देकर 10 लाख रुपए ठग्गे , डिप्रेशन में जाने की बजह से हुई मौ*त 

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के क्षेत्र भिड़ा में एक नई घटना सामने आयी है जहां युवक से 10 लाख रुपए ठगे गए। मृतक युवा की बेहन ने इसका कारन एक औरत को बताया है। उसने बताया की एक औरत जो की एक saloon चलाती है उसने मेरे भाई को शादी का झूठा झांसा दिया और 10 लाख रुपए ठगे हैं। इस के तनाव में उसका भाई Depression  में चला गया था  और उसको मृत्यु हो गयी। 


युवक की मौत 6 फरवरी को हुई थी। मामले की जांच में पुलिस लगी हुई है लेकिन इलाके के युवा मामले की स्पस्ट रूप से तहकीकात की जाए इसलिए पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे। युवा का कहना है की मामले की जांच जल्दी और सही ढंग से की जाए और जिस औरत पर 10 लाख रुपए ठगने का आरोप है उसपर कड़ी कार्यवाही की जाए। 
सोमवार के दिन भारी संख्या में लोग और जवान युवा पुलिस अधीक्षक के पास पुलिस स्टेशन गए और न्याय की गुहार लगाई। इसके आलावा पैसे के लेनदेन का मामला न्याययालय के अंतर्गत बताया जा रहा है। 

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post