शिमला के युवक को शातिरों ने बनाया अपना शिकार , पार्क में बुलाया और बंदूक की नोक पर लूटे 70 हज़ार रुपए
हिमाचल प्रदेश में एक नई घटना सामने आयी है जिसमे शातिर युवकों ने लुटे 70 हज़ार रुपए। ये मामला राजधानी शिमला का है जहां कुछ बदमास लोगों ने युवक को टिंडर जो की एक सोशल मीडिया एप्प है उसके जरिये फंसाकर 70 हज़ार रुपए लुटे। शातिरों ने युवक को परवाणु के प्रेम पार्क में बुलाया जहां उसे गाडी में बिठाकर बन्दूक दिखाकर मारने की धमकी दी और सारे पैसे लूट लिए। मामला पुलिस के पास है और इस मामले में DSP परवाणु ने 2 लोगों को पकड़ा है जो रिश्ते में पति पत्नी हैं। 31 जनवरी को युवक राहुल ठाकुर निवासी ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। युवक टिंडर एप्प के माध्यम से एक लड़की से मिला , और उनकी बातचीत शुरू हो गयी और दोस्ती भी हो गयी।
जब मिलने का फैसला हुआ तब लड़की ने युवक को प्रेम पार्क परवाणु में बुलाया। जब युवक वहां पहुंचा , तो वहां लड़की तो नहीं थी पर 2 लड़के आये और उसे बन्दूक दिखाकर गाडी में बिठाया और लेकर किसी सुनसान जगह पर गाडी रोक युवक के 70 हज़ार लूट लिए। पुलिस ने जिन 2 लोगों को पकड़ा है उनमे से एक युवक है जो 26 साल का है , उसका नाम पंकज है और युवती 24 साल है उसका नाम पूजा है। इनके पास से बंदूक को भी बरामद किया गया है। इनका साथी अभी भी फरार है।
Post a Comment