Top News

Himachal News - BBN के टोल बैरियर 43.7 करोड़ रुपये में बिके, जिसमें बद्दी बरोटीवाला की यूनिट 25.32 करोड़ रुपये में बिकी और ढ़ेरोवाल की 17.75 करोड़ रुपये में।

BBN के टोल बैरियर 43.7 करोड़ रुपये में बिके, जिसमें बद्दी बरोटीवाला की यूनिट 25.32 करोड़ रुपये में बिकी और ढ़ेरोवाल की 17.75 करोड़ रुपये में।

Toll Barrier

राजस्व जिला BBN के टोल बैरियरों की बिक्री बुधवार को समाप्त हुई। वर्ष 2024 - 2025 के लिए BBN के टोल प्लाज़ा प्रक्रिया में 43 करोड़ 7 लाख में नीलम की गयी जिसमे 25% की वृद्धि देखने को मिली। BBN के दोनों टोल प्लाज़ा की बोली लगाने बाले जितेन्द्रा असोसिएट्स रहे। इन्होने बोली लगाकर ये टोल बैरियर खरीद लिए।
बीबीएन के तहत बद्दी , बरोटीवाला और ढ़ेरोवाल यूनिट के तहत 12 टोल बैरियर हैं जिन्हे एक बोलीदाता ने 47 करोड़ 7 लाख में खरीद लिया है। इन् दोनों टोलों में पिछले साल से 25% बढ़ोतरी के साथ जितंद्रा एसोसिएट्स के भगवान सैणी ने अपने नाम कर लिया है। ढ़ेरोवाल के अंदर आने वाले 6 बैरियर हैं जिन्हे 40%वृद्धि के साथ 17 करोड़ 75 लाख में बेचा गया। धेरोवाल टोल यूनिट में गुलरवाला , बघेरी , ढ़ेरोवाल , दभोटा , रत्योड़ और नवाग्रम शामिल हैं। बद्दी बरोटीवाला और ढ़ेरोवाल टोल यूनिट साल 2024 2025 के लिए जितेन्द्रा एसोसिएट्स ने 43 करोड़ 7 लाख रुपए में अपने नाम कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post