Top News

Himachal Weather - मनाली में मौसम की दूसरी बर्फ़बारी हुई है , जिससे प्रदेश में 387 सड़कें और 895 बिजली के खम्बे प्रभावित हुए हैं

Manali Weather - मनाली में मौसम की दूसरी बर्फ़बारी हुई है , जिससे प्रदेश में 387 सड़कें और 895 बिजली के खम्बे प्रभावित हुए हैं। 






SNOWFALL IN MANALI

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ़बारी बढ़ गयी है। बुधवार सुबह 10 बजे तक राज्य के 4 नेशनल हाईवे और 387 सड़कें गाड़ियों के आने जाने के लिए बंद हो गए हैं। जिला लाहौल स्पीति में सबसे ज्यादा 288 सड़कें बंद हैं , जिला चम्बा में 77 सड़कें वाहनों के लिए बंद हैं। वहीं दूसरी ओर पर्यटन नगरी मनाली और आसपास के क्षेत्रों में इस वर्ष की दूसरी बर्फबारी हुई है। मंगलवार की रात  मनाली और आसपास के क्षेत्रों में स्नोफॉल हुआ है। शहर में 4 cm और ढुंगरी , नसोगी , ओल्ड मनाली में 5 से 7 cm तक बर्फ गिरी। इसके साथ सोलंगनाना , अटल टनल में दो दिन के अंदर 5 फुट तक बर्फ गिरी। बुधवार को बर्फबारी रुकने के बाद बर्फ को हटाने के कार्य शुरू कर दिया गया है। अभी यात्रियों के वाहन गाड़ियां नेहरुकुण्ड तक ही भेजी जा रही हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post