Top News

ICAI CA Foundation Result 2023 Live : ICAI का रिजल्ट हुआ घोषित

ICAI CA Foundation result now live : How can I download CA Scoreboard from icai.org ?

CA फाउंडेशन रिजल्ट लाइव : ICAI CA 2023 - 2024 का रिजल्ट देखने के लिए जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी उन्हें ICAI की ऑफिसियल वेबसाइट icai.org or icai.nic.in पर जाके अपने registration नंबर और ROLL Number डालकर चेक कर सकते हैं। 



ICAI CA Foundation Dec 2023 Result Live Updates :
ICAI आज 7 February को अपना दिसंबर 2023 का रिजल्ट निकलने बाला है।  और ये रिजल्ट उनकी ऑफिसियल वेबसाइट icai.org पर निकलेगा जो दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 के बैच का है। ICAI ने ये परीक्षा 31 दिसंबर 2023 और 2,4,6, जनवरी को ली थी।  
जिन छात्रों ने ये परीक्षा में हिस्सा लिया था बो अपना परिणाम ICAI की ऑफिसियल वेबसाइट icai.org पर जाकर देख सकते हैं। उन्हें अपना रिजल्ट चेक करने  के लिए अपना रोल न. और रजिस्ट्रेशन न. चाहिए होगा। 

Eligible Criteria:
जिन छात्रों के अंक 40 , हर विषय में और 50% टोटल एवरेज आये होंगे वो CA के dec. 2023 January 2024 बैच की परीक्षा में उत्तीर्ण माना  जायेगा और साथ ही आपको बता दें की जिन बच्चों के टोटल एग्रीगेट अंक 70 % से ऊपर आये हैं उन्हें विशिष्ठ्ता के साथ उत्तीर्ण की अर्हता का दर्जा दिया जायेगा । ये रिजल्ट शाम 6 बजे से 6:30 के बीच आएगा। 

पिछले वर्ष के परिणाम के साथ मेल  : 
पिछले वर्ष CA की परीक्षा में 1,26,015 छात्रों  ने भाग लिया था जिसमे 36,864 उत्तीर्ण हुए थे। ओवरआल पास रेट 29.25% था जिसमे से 29.57% और 28.88% लड़कियों ने इस परीक्षा को पास किया था। 

क्या होगा अगर स्टूडेंट CA की परीक्षा में फेल हो जाते हैं ?
जो छात्र इस परीक्षा में फेल हुए है बो दुवारा अगले बैच में इस परीक्षा को दे सकते हैं।  इस परीक्षा में कोई उम्र का प्रतिबंध नहीं है। 






Post a Comment

Previous Post Next Post