SPU मंडी ने अंतिम सेमस्टर की परीक्षाओं की डेटशीट की जारी।
Mandi : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की यूनिवर्सिटी SPU ( सरदार पटेल यूनिवर्सिटी ) ने UG और PG के अंतिम सेमस्टर की परीक्षाओं की डेटशीट जारी की है। पहले और तीसरे सेमेस्टर के नियमित छात्रों और दूसरे - चौथे सेमेस्टर की रिअप्पेअर की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होंगी और 18 अप्रैल तक चलेंगी। सुबह के समय परीक्षा 9:30 से 12:30 तक चलेगी। और शाम के समय परीक्षाएं 2 बजे से 5 बजे तक चलेंगी। पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 मार्च से 27 मार्च तक चलेंगी। वहीं ,दूसरी और चौथे सेमेस्टर की के रिअप्पेअर की परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होंगी और 18 अप्रैल तक चलेंगी। SPU के परीक्षा नियंत्रक सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा की UG और PG की परीक्षाओं की अंतिम डेट शीट जारी हो गयी है। विद्यार्थी डेटशीट के हिसाब से अपनी तैयारी शुरू कर दें।
Post a Comment