Top News

Tamil Nadu : विरुधुनगर में पटाखा कारखाने में हुआ विस्फोट , 8 की हुई मौत और तीन घायल

विरुधुनगर में पटाखा कारखाने में विस्फोट होने से 8 लोगों की हुई मौत और तीन लोग हुए घायल 

blast in cracker factory in virudhnagar tamilnadu


तमिलनाडु - 17 फरवरी 2024 को शनिवार के दिन तमिलनाडु के विरुद्धनगर में  एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से आठ लोगों की मोत हो चुकी है , कुछ लोग घायल हुए हैं। विरुद्धनगर की पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की कम से कम 8 लोग मरे और 3 घायल हुए हैं। 

फैक्ट्री के मालिक का नाम विजय है और ये फैक्ट्री वेम्बाकोट्टई ( Vembakottai ) इलाके में है और मामले की जांच जारी है , अभी तक की जो जांच हुई है उसमे बताया जा रहा है की घटना स्थल पर मरने बाले लोगों में महिलायें भी शामिल हैं।  पुलिस कर्मचारी मामले की पुस्टि कर रहे हैं। लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल सका है की विस्फोट किस कारण से हुआ है। विस्फोट के बाद पुलिस और अग्निविभाग की टीम ने आकर आग को काबू किया और जख्मी हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। लोगों का इलाज़ अस्पताल में जारी है।  आपको बता दें की ये विस्फोट पटाखा फैक्ट्री में अचानक से हुआ , कर्मचारियों को बचने का मक्का नहीं मिल सका जिससे 8 लोगों की मृत्यु होगयी और 3 लोग घायल हैं। पुलिस ने बताया है की जल्दी ही जांच में विस्फोट का कारण का पता लग जायेगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post