Top News

HP Weather Today : राज्य में बदल रहा मौसम , अटल टनल के वाहनों को मिला बहाल , इस दिन तक अच्छा रहेगा मौसम

Himachal Weather :- राज्य में बदल रहा मौसम , अटल टनल के वाहनों को मिला बहाल , इस दिन तक अच्छा रहेगा मौसम 

हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी के कारण रोहतांग अटल टनल के लिए वीरवार दोपहर के बाद फॉर बाय फॉर गाड़ियों के जाने के लिए दुवारा शुरू कर दी है। हिमपात के कारण टनल के साथ मनाली केलांग मार्ग पर वाहनों की आवा जाही को बंद किया गया था। वीरवार की सुबह धुप आते ही बीआरओ सड़क की बहाली में लग पड़ा और दोपहर के बाद तक सड़क को फॉर बाय फॉर गाड़ियों के लिए शुरू कर दिया गया। सड़क के दुबारा शुरू होने से 2 तेल के टैंक लाहौल घाटी पहुंचे जिसकी वजह से पेट्रोल और डीज़ल की परेशानी दूर हुई। 

Himachal Pradesh Weather



मौसम साफ़ होने से तापमान में हुई बढ़ोतरी - 

मौसम विभाग के अनुसार मौसम 20 मार्च तक साफ़ रहेगा। धुप खिलने से गर्मी बढ़ने के सार हैं। वीरवार दोपहर के बाद शिमला और आसपास के  इलाकों में थोड़ी बारिश हुई। लाहौल स्पीति , कुल्लू और किन्नौर , चम्बा के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई। राज्य में अभी तक भी 4 NH और 289 सड़क मार्ग यातायात के लिए बंद हैं। इसके साथ ही 284 ट्रांसफार्मर और तीन पेयजल योजनाएं भी बंद हैं। 

Follow Us on Twitter - Visit Here  

Post a Comment

Previous Post Next Post