चिढ़गांव की रीता का नाले में निर्वस्त्र मिला शव, शादी समारोह के लिए निकली थी
Himachal Pradesh Latest News in Hindi - हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के उपमंडल रामपुर के जराशी गाँव के साथ नाले में महिला के शव के मिलने की शिनाख्त हो गयी है। ये शव रीता जिसकी उम्र 38 वर्ष थी निवासी दिउदी तहसील चिढ़गांव शिमला का है। ये शव जंगल में किस तरह पहुंचा, पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा। उपमंडल रामपुर की नरैण पंचायत के गाओं जराशी के नरसरी नाले में महिला का शव बुधवार के दिन नाले में बिना वस्त्रों के पाया गया था। शव को नेपाली मूल के व्यक्ति ने देखा। रोड से लगभग 100 फुट निचे महिला का शव पड़ा था। पुलिस की टीम ने शव को अपने हवाले कर पोस्टमॉर्टम के लिए शिमला IGMC भेजा है।
You Might Like This - Himachal Electricity : मई महीने से नए नियमों के अनुसार आएंगे बिजली के बिल, इन उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा सब्सिडी का लाभ
फॉरेंसिक टीम भी मोके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाने के लिए पहुंची। बताया जा रहा है कि 19 अप्रैल को रीता साथ के गाँव में शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए निकली थी। 6 दिन के बाद उसका शव सैंकड़ों किलोमीटर दूर चिढ़गांव में नाले में पड़ा मिला। DSP रामपुर नरेश शर्मा ने बताया की जराशी में महिला के शव की पहचान हो गयी है। पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह का पता चल पायेगा। News in Hindi HP
Post a Comment