Una News Today - हिमोत्कर्ष परिषद ने मेधावी छात्रों को दी सम्मानजनक छात्रवृत्ति
Una News Today | हिमोत्कर्ष संस्था के संस्थापक कंवर हरि सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर हिमोत्कर्ष परिषद द्वारा एक मूल निजी छात्रावास में श्रद्धांजलि एवं सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त जतिन लाल मुख्य अतिथि रहे तथा पूर्व विधायक ओपी रत्न व जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। Una News Today मुख्य अतिथि उपायुक्त जतिन लाल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ौली के दसवीं कक्षा की परीक्षा में प्रथम चार स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र तमन्ना, मनी शर्मा, रजत कुमार, अर्पित कुमार को स्वर्गीय मदन शर्मा मेमोरियल हिमोत्कर्ष छात्रवृत्ति के तहत 2500-2500 रुपये की नकद राशि प्रदान की जबकि पंजावर स्कूल के दसवीं कक्षा में प्रथम चार स्थान प्राप्त करने वाले छात्र मीनाक्षी, जगदीप सिंह, निखिल कुमार व पायल को दीवान चंद मेमोरियल हिमोत्कर्ष छात्रवृत्ति के तहत 2500-2500 रुपये की नकद राशि प्रदान की गई।
इसमें स्मृति, पूजा, सुवेता देवी, निकिता, रूपाली को दो-दो हजार रुपये तथा हर्षिता को 7500 रुपये शिक्षा के रूप में दिए गए। वहीं राजकीय महाविद्यालय ऊना के बीसीए के मेधावी छात्र सिकंदर कुमार को 8559 रुपये की शिक्षा दी गई। कार्यक्रम में 55 विधवाओं को तीन माह का अंशदान दिया गया।
इस अवसर पर प्रो. बीके शर्मा, एमएम गर्ग, अश्विनी सैनी, रविंद्र डोगरा, योगेश कौशल, रजनीश डोगरा, विजय साहनी, शेषपाल ठाकुर, डॉ. जागृति दत्ता, रेखा जसवाल, लवली जसवाल, सुरेश कुमार, नरेंद्रजीत सिंह राणा, चंद्रशेखर, सीडीपीओ कुलदीप दयाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Post a Comment