Top News

Una Latest News - बाइक कार हादसा, 3 लोग जख्मी

Una Latest News - बाइक कार हादसा, 3 लोग जख्मी

Una Latest News - Bike car accident, 3 people injured


Una Latest News | पुलिस थाना सदर के अंतर्गत लोअर बसोली गांव में शुक्रवार शाम को एक बाइक ने सामने से आ रही गाडी को टक्कर मार दी। हादसे में एक बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने कार चालक की शिकायत पर बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जिला ऊना के वार्ड-4 निवासी कनव शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शुक्रवार शाम को वह अपने मामा के साथ बंगाणा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में गया था। Una Latest News वहां से लौटते समय पीरनिगाह से आगे लोअर बसोली में सामने से करीब 10 बाइकें तेज गति से एक साथ आईं। इनमें से एक बाइक सवार तेज गति से आया और उसकी गाडी को जोर से टक्कर मार दी। इस टक्कर से उसकी कार  के एयरबैग खुल गए। 

जिला ऊना से जुड़ी अन्य खबरें - Click Here 

वहीं, बाइक से एक बच्चे समेत तीन लोग सड़क पर गिर गए। इनमें बाइक सवार, उसका बच्चा और महिला शामिल हैं। तीनों घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस बुलाकर ऊना अस्पताल पहुंचाया गया। बाइक चालक की पहचान सेखां रोड लेन नंबर पांच बरनाला पंजाब निवासी सन्नी के रूप में हुई है। वादी का आरोप है कि बाइक सवार ने गलत दिशा से आकर तेज गति से उसे टक्कर मार दी। थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि आरोपित बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिमाचल की ताज़ा खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए join करे - Click Here

नए updates के लिए फॉलो करें Newsadda7 का Instagram Channel - Click Here

Post a Comment

Previous Post Next Post