Top News

Una News - जेजों खड्ड हादसा: इनोवा गाड़ी में सवार 2 लापता लोगों के शव बरामद, परिवार में मचा कोहराम

Una News - जेजों खड्ड हादसा: इनोवा गाड़ी में सवार 2 लापता लोगों के शव बरामद, परिवार में मचा कोहराम

Una News - Jejon Khad accident: Bodies of 2 missing people in Innova car recovered, chaos in family


Una News | हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना से पंजाब के नवांशहर मार्ग पर जेजों खड्ड में आयी बाढ़ में बहे इनोवा वाहन में सवार दो लापता लोगों के शव बुधवार को बरामद कर लिए गए थे। इनोवा वाहन में कुल 12 लोग सवार थे, जिनमें से 9 के शव पहले ही बरामद कर लिए गए हैं और उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है, जबकि एक युवक को बचा लिया गया। Una News जेजों खड्ड में यह तलाश अभियान पिछले 4 दिनों से चल रहा था। इसके लिए देहलां के कई लोग भी खड्ड में लापता दो लोगों की तलाश कर रहे थे। जिनमें देहलां की एक महिला सुरिंदर कौर उर्फ ​​छिन्नो और स्वरूप चंद भी शामिल थे। बुधवार को फिर से तलाश अभियान चलाया गया और जेजों खड्ड से करीब 15 किलोमीटर नीचे शव बरामद किए गए। 

जिला ऊना से जुड़ी अन्य खबरें - Click Here

इन दोनों शवों को गढ़शंकर प्रशासन ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद इनका अंतिम संस्कार देहलां और भटोली में किया जाएगा। अपर देहलां के प्रधान राजेंद्र पाल ने बताया कि जेजों खड्ड से दो अन्य शव भी बरामद किए गए हैं। एडीएम ऊना विश्व मोहन चौहान ने कहा कि दोनों शव बरामद कर लिए गए हैं और एसडीएम गढ़शंकर ने इस बारे में अधिकृत जानकारी दे दी है।

हिमाचल की ताज़ा खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए join करे - Click Here

नए updates के लिए फॉलो करें Newsadda7 का Instagram Channel - Click Here

#una #unanews #unanewstoday #unalatestnews #unanewsinhindi #unahpnews #suicide #accident #nawansheher 

Post a Comment

Previous Post Next Post