Una News Today - कुठेड़ा खैरला में भीषण सड़क हादसा: कांगड़ा के 5 लोग घायल, दो कारों की भयंकर टक्कर
Una News Today | अंब-हमीरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुठेड़ा खैरला में हुए सड़क हादसे में एक परिवार के 4 सदस्यों समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल अंब लाया गया, जहां पर उनका उपचार किया गया। Una News Today सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार रविवार शाम को कुठेड़ा खैरला में 2 बसों के बीच टक्कर हो गई।
इस हादसे में जनक सिंह ठाकुर (उम्र 79), नूतन ठाकुर (उम्र 62) पत्नी जनक सिंह ठाकुर, कुशारदा (उम्र 39) पत्नी राहुल ठाकुर, अवनी (उम्र 13) पुत्र राहुल ठाकुर चारों निवासी लोअर सुनेहट (कांगड़ा) और दूसरे ऑटो में सवार रमेश चंद (उम्र 57) पुत्र बालक राम निवासी जयसिंहपुर (कांगड़ा) को गंभीर चोटें आई हैं। थाना अंब के प्रभारी गौरव भारद्वाज ने कहा कि मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल की ताज़ा खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए join करे - Click Here
नए updates के लिए फॉलो करें Newsadda7 का Instagram Channel - Click Here
#una #unanews #unanewstoday #unalatestnews #unanewsinhindi #unahpnews #unahindisamachar #unalocalhindinews #himachalnews #accident #collision
Post a Comment