Una News Today - रामपुर में मूसलाधार बारिश से मची तबाही, लोग संभल भी नहीं पाए!
Una News Today | हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना मुख्यालय के साथ जुड़े गांव रामपुर में भी बरसात ने हालत बुरी कर दी। सुबह करीब 5 बजे लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया। अभी लोग सुबह सोकर जागे भी नहीं थे कि उनके घरों के अंदर उनके कमरों में पानी ही पानी हो गया था। Una News Today ऐसी स्थिति में लोगों को अपना सामान इकठा करना तक का समय नहीं मिल पाया। आनन-फानन में लोगों ने अपने घरों के सामान को बचाने की कोशिश की पर वे भी असफल रहे। चंद्रलोक कालोनी के साथ सटे रामपुर में काकू व अन्य लोगों के घरों में बरसात के पानी ने घुसकर हड़कंप मचाया। घरों में पानी घुसने से रोकने के लिए रेत आदि का सहारा लिया गया, लेकिन वह भी किसी काम नहीं आया। इसके साथ ही लोगों के घरों के बाहर खड़ी गाड़ियां भी पानी में डूब गयीं ।
जिला ऊना से जुड़ी अन्य खबरें - Click Here
इसी दौरान जिला के पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और हर सम्भव सहायता का भरोसा दिया। लोगों ने अपनी समस्याएं उन्हें बताते हुए कहा कि हर बारिश में ऐसे ही स्थिति बन जाती है और बारिश का पानी घरों में घुस जाता है, जिसकी बजह से काफी नुक्सान होता है, जबकि घरों के गिरने का भी खतरा पैदा हो रहा है। इसके लिए जल्द कोई सकारात्मक कदम उठाना चाहिए।
हिमाचल की ताज़ा खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए join करे - Click Here
नए updates के लिए फॉलो करें Newsadda7 का Instagram Channel - Click Here
#una #unanews #unanewstoday #unalatestnews #unanewsinhindi #unahpnews #rain #rampur
Post a Comment