Una News Today - शादी से पहले युवती ने ज़हरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या, मंगेतर के खिलाफ मामला दर्ज
Una News Today | हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के निजी अस्पताल में काम करने वाली युवती ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर उसे स्थानीय अस्पताल ऊना ले जाया गया। वहां से उसे गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसकी हालत बिगड़ गई। Una News Today मृतका के मामा की शिकायत पर पुलिस ने मृतका के होने वाले पति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए अपर अरनियाला निवासी आशा रानी ने बताया कि उसके बेटे की सगाई जनवरी माह में कर्मपुर निवासी युवक से हुई थी।
इसके बाद दोनों मोबाइल पर बातें करते रहते थे। करीब तीन दिन पहले उसके बेटे ने बताया कि उसका होने वाला पति उसे परेशान करता है। उसने बताया कि सोमवार को उसकी बेटी तैयार होकर निजी अस्पताल अपने कार्य के लिए गयी थी। अस्पताल से उसे फोन आया कि उसकी बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। उसने बताया कि उसकी बेटी ने अपने होने वाले पति से तंग आकर जहर पीया है। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल की ताज़ा खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए join करे - Click Here
नए updates के लिए फॉलो करें Newsadda7 का Instagram Channel - Click Here
#una #unanews #unanewstoday #unalatestnews #unanewsinhindi #unahpnews #rain #rampur #suicide
Post a Comment