Una News - राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता: 7 खिलाड़ी चयनित, जानें कौन-कौन हैं शामिल
Una News | राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोंदपुर बनेहरा के सात हॉकी खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए हुआ है। प्रधानाचार्य राजेश कुमार के अनुसार इन खिलाड़ियों का स्कूल पहुंचने पर स्वागत किया गया। तीन लड़कियों, चाहत मिन्हास, सिमरन और सारिका चौधरी को अंडर-19 डिवीजन में राज्य स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए चुना गया है। Una News रैत कांगड़ा 6 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। चार लड़कों, निखिल ठाकुर, सुब्रत, आशीष और ईशान को अंडर-19 डिवीजन में राज्य स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए चुना गया है।
ये भी पढ़ें - Hamirpur News HP - हिमाचल पर्यटन निगम: पत्रकारों और विशिष्ट वर्गों को होटलों में मिलने वाली रियायत खत्म
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तिथियां 15-18 अक्टूबर इंदिरा स्टेडियम ऊना में हैं। प्रधानाचार्य राजेश कुमार के अनुसार राज्य स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने वाले खिलाड़ियों में ईशान अत्री, निखिल ठाकुर, आशीष, सुब्रत, चाहत, सिमरन और सारिका चौधरी शामिल हैं।
हिमाचल की ताज़ा खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए join करे - Click Here
नए updates के लिए फॉलो करें Newsadda7 का Instagram Channel - Click Here
#una #unanews #unanewstoday #unalatestnews #unanewsinhindi #unahpnews #unahindisamachar #unalocalhindinews #himachalnews
Post a Comment