Una News Today - स्वर्गीय प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की जयंती पर लखविंदर वडाली ने दी सूफी संगीत की शानदार प्रस्तुति
Una News Today | हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में रविवार को हरोली के कॉलेज परिसर में आयोजित 'एहसास' कार्यक्रम में प्रसिद्ध शिक्षाविद् दिवंगत प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की 56वें जन्मदिवस पर उनकी पावन स्मृति को नमन किया गया। प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री फाउंडेशन के कार्यक्रम में सूफी संगीतकार लखविंदर वडाली ने अपनी आध्यात्मिक गीतकारी से यादों को ताज़ा कर दिया और 'एहसास' को खुशबू से भर दिया। Una News Today कार्यक्रम के समय प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की पुत्री डॉ. आस्था अग्निहोत्री और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री एवं अन्य गणमान्यों ने प्रो. सिम्मी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर डॉ. राकेश अग्निहोत्री के भाई, पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन (कैबिनेट मंत्री दर्जा) आरएस बाली, विधानसभा के डिप्टी स्पीकर विनय कुमार, सीपीएस आशीष बुटेल व विधायक विवेक शर्मा, हरदीप बावा व नीरज नैयर सहित परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार, पूर्व सीपीएस नीरज, पूर्व विधायक अजय महाजन तथा डॉ. राकेश अग्निहोत्री के भाई भी मौजूद थे। प्रो. सिम्मी को सम्मानित करने वालों में पुष्पेंद्र वर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा, प्रदेश कांग्रेस सचिव अशोक ठाकुर, जिला ओबीसी सेल अध्यक्ष प्रमोद कुमार, कांग्रेस पार्टी नेता महेश्वर चौहान, धर्मेंद्र धामी व अन्य पार्टी पदाधिकारी, डीसी जतिन लाल, पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह व अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति तथा बड़ी संख्या में स्थानीय व प्रदेशवासी मौजूद थे।
हिमाचल की ताज़ा खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए join करे - Click Here
नए updates के लिए फॉलो करें Newsadda7 का Instagram Channel - Click Here
#una #unanews #unanewstoday #unalatestnews #unanewsinhindi #unahpnews #unahindisamachar #unalocalhindinews #himachalnews
Post a Comment