Una News - शहीद भगत सिंह जयंती पर स्वच्छता अभियान: जानें कैसे हुआ अभियान का सफल आयोजन
Una News | शहीद भगत सिंह के 117वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को नंगल जरयाला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सफाई अभियान चलाया गया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य विजय ठाकुर ने बताया कि हमें भगत सिंह जैसे वीर पुरुषों और असाधारण आत्माओं के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। Una News इस बार बच्चों ने श्रमदान कर स्कूल परिसर की सफाई की। पूरे अभियान के दौरान प्रत्येक स्वयंसेवक ने स्वेच्छा से श्रमदान किया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में बच्चों ने शहीद भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई और मंगल पांडे को श्रद्धांजलि देते हुए कविताएं, पोस्टर, लेख और कलाकृतियां बनाईं। इस बार विजय ठाकुर, अशोक राणा, संदीप लट्ठ, राजीव ठाकुर, धीरज दत्त शर्मा, सुशील जरयाला आदि सहित नजदीकी स्कूल के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
हिमाचल की ताज़ा खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए join करे - Click Here
नए updates के लिए फॉलो करें Newsadda7 का Instagram Channel - Click Here
#una #unanews #unanewstoday #unalatestnews #unanewsinhindi #unahpnews #unahindisamachar #unalocalhindinews #himachalnews
Post a Comment