Top News

Bilaspur News - हॉस्पिटल में भर्ती बंबर ठाकुर से मिले DGP कुंडू , कहा हमला करने बाले सात आरोपी हुए गिरफ्तार , जांच जारी

हॉस्पिटल में भर्ती बंबर ठाकुर से मिले DGP कुंडू , कहा हमला करने बाले सात आरोपी हुए गिरफ्तार , जांच जारी 

attempt to murder


हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में शुक्रवार को पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस राजयसचिव बंबर ठाकुर पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया था। और उनके दोनों बेटों के साथ भी मारपीट करि थी। बंबर ठाकुर काफी घायल हुए थे। शनिवार को DGP संजय कुंडू पूर्व विधायक और प्रदेश कांग्रेस राजयसचिव से मिलने अस्पताल गए थे और कहा की हमला करने वालों में से 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य लोगों की छानवीन जारी है। 
DGP ने कहा ही विधानसभा के कारण इस मामले पर कुछ ज्यादा नहीं कहा जा सकता , इसकी जानकारी मुख्यमंत्री स्वयं विस् पत्र में देंगे। कुंडू ने कहा की घटना के बारे में अधिकारीयों के साथ बैठक की गयी और जहां हमला हुआ था वहां का डोरा भी किया। 
  मार पीट से बंबर ठाकुर काफी घायल हुए और उनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। शिकायत मिलने पर पुलिस स्टेशन में हत्या की कोशिश के साथ अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post