Top News

HPSEB - जनता को मिली राहत , 29 फरवरी तक UPI से हो सकेंगे बिजली के बिल जमा

 जनता को मिली राहत , 29 फरवरी तक UPI से हो सकेंगे बिजली के बिल जमा 

ELECTRICITY BILL


हिमाचल प्रदेश - PAYTM से बिल जमा न कर पा रहे लोगों को अब चैन मिला है।  RBI ने paytm की सुविधा को 15 मार्च तक बढ़ा दिया है जिससे हिमाचल प्रदेश के लोग अपने बिल ,पेटीएम , फ़ोन पे , गूगल पे और अन्य 29 फरवरी तक कर सकेंगे। प्रदेश विद्युत बोर्ड ने PAYTM की जगह बाकी सरकारी और गैर सरकारी बैंकों को रखने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये प्रक्रिया एक से दो हफ्तों में पूरी हो जाएगी जिससे लोगों को ऑनलाइन बिल देने में कोई परेशानी न हो। 
PAYTM पर RBI के लगाए हुए बैन के बाद राज्य विद्युत बोर्ड ने UPI एप्प से बिजली बिलों के जम्मा करने को 13 फरवरी से बंद कर दिया है। RBI ने पेटीएम को 15 मार्च तक सेवा की अनुमति दी है जिसके बाद विद्युत बोर्ड ने 13 फरवरी से 29 फरवरी का समय बढ़ा दिया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post