मार्शल के साथ धक्कामुक्की करने पर 15 विधायक हुए ससपेंड - जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस विधायक दल में हुई बगावत के बाद विधानसभा के अंदर बीजेपी दल ने बुधवार को हंगामा किया। सदन शुरू होते ही संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने प्रस्ताव प्रस्तुत किया की पिछले दिन बीजेपी के कुछ विधायकों ने विधानसभा स्पीकर के कक्ष में जाकर धक्कामुक्की की है। इनका यह कार्य असंसदीय है , जिसकी बजह से विधानसभा की गरिमा को ठेस पहुंची है। अगर यही हालत रही तो सदन को चलना सम्भव नहीं , इस प्रस्ताव पर बीजेपी के विधायकों ने जम कर विरोध किया और दोनों तरफ से नारेवाजी शुरू हो गयी।
इस शोर शराबे में बीजेपी विधायकों जिनमे जयराम ठाकुर , विपिन सिंह परमार , रणधीर शर्मा , लोकेन्द्र कुमार , विनोद कुमार , हंसराज , जनक राज , बलवीर वर्मा ो अन्य को सदन से निष्काषित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके विरोध में बीजेपी विधायक सदन में ही बैठे रहे , तब उन्हें उठाने के लिए मार्शल भेजने पड़े। लड़ाई को बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को स्थगित कर दिया। अभी तक कांग्रेस के विधायक सदन नहीं पहुंचे हैं।
Post a Comment