Top News

Himachal News - PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दिया इस्तीफा , बोले विधायकों की हुई अनदेखी और दबाई गयी आवाज

PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दिया इस्तीफा , बोले विधायकों की हुई अनदेखी और दबाई गयी आवाज  

Himachal PWD Minister Vikrmaditya to get resignation


हिमाचल प्रदेश के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। उन्होंने ये फैसला बुधवार को मीडिया के समक्ष लिया। विक्रमादित्य ने कहा की पूर्व में रह चुके 6 बार मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की प्रतिमा को रिज़ मैदान पर लगाने की इज़ाज़त नहीं दी गयी। इस मामले में उन्होंने हाईकमान के समक्ष पक्ष रखा था लेकिन कुछ सुनवाई नहीं हुई। सरकार के इस निर्णय से वे इमोशनल रूप से आहत हुए हैं , परन्तु कभी भी लक्ष्मण रेखा को नहीं पार किया। परन्तु अब सरकार के इस पद पर मौजूद रहना सम्भव नहीं , वे इस्तीफा देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा की सरकार बनने के बाद विधायक आहत हुए हैं , यही कारण है की सरकार के समक्ष ऐसे हालात बने हैं। एक साल की कार्यप्रणाली में विधायकों को अनदेखा किया गया है , आवाज दवाई गयी। वे अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कदमों पर चल रहे हैं। प्रियंका गाँधी , खड़गे को 2 दिन की घटना के बारे में बता दिया गया है , अब फैसला हाईकमान लेगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post