Top News

Himachal news - राज्य की महिलाओं को 1500 रुपए मिलने की हुई शुरुवात , छेरिंग डोलमा बनी प्रथम लाभार्थी

राज्य की महिलाओं को 1500 रुपए मिलने की हुई शुरुवात , छेरिंग डोलमा बनी प्रथम लाभार्थी 

Himachal Pradesh Lahol Spiti


हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार की चुनाव के समय दी हुई 10 गरंटीयों के तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुवे देने की फैसला आज मुख्यमंत्री सुक्खू ने लाहौल के केलांग में किया और शुरुवात भी कर दी। लाहौल के गेमूर गांव की छेरिंग डोलमा इस योजना का लाभ उठाने वाली पहली महिला बनीं। मुख्यमंत्री ने केलांग में आज लाहौल स्पीति की 1123 महिलाओं को सम्मान निधि तोफा दिया। इस योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने पहली किश्त के नाम पर 15 लाख 27 हज़ार रुपए बांटे। इसके बाद हिमाचल के बाकी जिलों में भी इस योजना की शुरूवात होगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post