राज्य के 59 शहरों के लिए तैयार होगा डेवलपमेंट प्लान , सरकार ने लिया निर्णय
हिमाचल प्रदेश में एक न्य डेवलपमेंट प्लान तैयार किया गया है जो राज्य के 59 शहरों के लिए है। भवन बनाने के लिए स्ट्रक्चर को बनाने और इंजीनियर की रिपोर्ट होना आवश्यक है। प्रदेश में बीते वर्ष प्राकृतिक आपका से सरकार इस योजना को तैयार कर रही है। राजधानी शिमला डेवलपमेंट प्लान में लोगों के लिए भवन का निर्माण करने की योजना है। विधानसभा में इस योजना पर चर्चा की गयी है। प्राकृतिक आपदा में जो घर और भवन गिरे , उनका मुख्य कारण स्ट्रक्चर डिज़ाइन और इंजीनियरों की सलाह न लेना बताया गया है। ऐसे में सरकार इंजीनियरों की रिपोर्ट के अनुसार भवन निर्माण करने पर विचार कर रही है।
आपदा में गिरे तीन हजार से भी ज्यादा मकान -
राज्य में प्रकृतिक आपदा के कारण लगभग 3000 पक्के घर बर्बाद हुए। सबसे ज्यादा नुक्सान मंडी जिले में हुआ था , बारिश के चलते नालों में पानी का भाव बढ़ गया और कईं भवनों को अपने साथ बहा गया।
Post a Comment