Top News

Una News - एफडी - शेयर के नाम पर 12 लाख रुपए की ठगी , आरोपी महिला फरार

एफडी - शेयर के नाम पर 12 लाख रुपए की ठगी , आरोपी महिला फरार 

Bank Fraud in Una Himachal Pradesh


Una : हिमाचल  प्रदेश के जिला ऊना में lockdown के बाद खुले एक निजी बैंक में एफडी और शेयर के नाम पर 11.55 लाख रुपए की धोखादड़ी का मामला सामने आया है। इस धोखादड़ी में 10 लोग पीड़ित हैं। जिन्होंने पुलिस को इस मामले की शिकायत करि है। शिकायत  मिलने पर पुलिस ने बैंक के निर्देशक के ऊपर धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू हो गयी है। जानकारी के अनुसार  नरिंदर सिंह गांव भ्करेड़ी  हैं , तहसील बड़सर , जिला हमीरपुर। इन्होने पुलिस को  शिकायत में बताया है की चंडीगढ़ - धर्मशाला सड़क मार्ग किनारे गलुआ मोहल्ला में 2020 कोरोना के lockdown के बाद एक बैंक खुला। उस बैंक की डायरेक्टर प्रियंका ठाकुर जिला ऊना में बंगाणा तहसील थीं। शिकायत करता ने बताया की उसके अलावा 10 अन्य लोगों ने उस बैंक में एफडी और शेयरों के माध्यम से पैसे दिए , लेकिन जब उनकी अवधि पूरी हुई तब उन्हें कोई भी पैसा नहीं मिला उन् सभी के कुल पैसे 11,55,700 रुपए थे और  दिखावे के रूप में उनके पास एफडी और शेयर्स की कॉपियां  भी हैं। 
शिकायतकर्ता ने बताया की उसके अलावा अन्य 11 लोगों ने इस बैंक में पैसे दिए थे , उनमे मनीष कुमार , राजेश कुमार , पूनम कुमारी , अनिल कुमार , ज्योति वाला , वीणा देवी ,दविंदर पाल प्रकाश चंद , शिवानी , और कमल सिंह शामिल हैं। पुलिस  ने आश्वासन दिया है की मामले की जांच की जा रही है और जल्दी ही  आरोपी गिरफ में होगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post