Top News

Himachal News - डॉक्टरों की शिकायतों के समाधान के लिए समिति का गठन: CM

राज्य के चिकित्सा अधिकारीयों की शिकायतों को गौर करने के लिए विशेष स्वास्थ्य समिति का होगा गठन : CM  सुक्खू 

Himachal Pradesh CM with doctors


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के चिकित्सा अधिकारीयों व डॉक्टरों की शिकायतों और मांगों पर गौर करने के लिए एक स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं। समिति में निर्देशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चिकित्सा अभिकारी संघ के प्रतिनिधि हिस्सा होंगे। ये समिति डॉक्टरों और चिकित्स्कों की समस्याओं का अध्यन करेगी और उसकी बेहतरी के लिए दिशानिर्देश देगी। 
मुख्यमंत्री ने कहा की प्रदेश सरकार उनकी मांगों को पूरा करने पर ध्यान दे रही है पर इस वक्त प्रदेश की आर्थिक स्थिति नाज़ुक है , कठिन प्रयासों के बाद अर्थव्यवस्था कुछ कुछ ठीक हुई है। उन्होंने ये आश्वासन दिया की उनकी सरकार डॉक्टरों को उचित समय पर वित्तीय लाभ प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों व अन्य अधिकारीयों से राज्य सरकार का  साथ देने का आग्रह किया। 
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा की सर्कार प्रदेश को स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के लिए कार्य कर रही है , 68 विधानसभा क्षेत्रों में स्वास्थ्य संस्थान खोल  रहे हैं  , और हर संस्थान में 6 विशेषज्ञ डॉक्टर होंगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post