Top News

Himachal News - राज्य चयन आयोग ने किया भर्तियों को शुरू , OTA की लिखित परीक्षा 30 मार्च को

राज्य चयन आयोग ने किया भर्तियों को शुरू , OTA की लिखित परीक्षा 30 मार्च को 

HPRCA himachal Pradesh


हिमाचल प्रदेश में बीते वर्षों में पेपर लीक होने के कई मामले सामने आये थे जिसकी वजह से कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर दिया गया था और पिछले साल ३- सितंबर 2023 को कांग्रेस सरकार ने  राज्य चयन आयोग का गठन किया था जिसमे पहली भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। OTA 30 मार्च को पोस्ट कोड 1073 के 162 पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन कर रहा है। 30 मार्च को होने वाली लिखित परीक्षा के पद पूर्ववर्ती हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने 24 सितंबर 2022 को एक विज्ञापन संख्या 38-5/2022 के माध्यम से जारी किया था। OTA के पदों के लिए प्राप्त किये गए आवेदनों में से अस्वीकृत आवेदनों की लिस्ट कारणों के साथ आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर दाल दी गयी है। आवेदनकर्ता देखने के लिए वेबसाइट की डाउनलोड सेक्शन में जाकर सूची देख सकते हैं , अगर कोई उम्मीदवार अपना पक्ष रखने में इच्छुक होगा तो वे 4 मार्च तक आयोग की ईमेल पर अपना पक्ष भेज सकते हैं। ऐसा न करने पर 4 मार्च के बाद किसी भी उम्मीदवार का पक्ष नहीं सुना जायेगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post