Top News

Himachal News - सर्वे में जीत दिलाएगी लोकसभा की टिकट , नहीं चलेगा भाई भतीजावाद - स्क्रीनिंग समिति के अध्यक्ष बोले

सर्वे में जीत दिलाएगी लोकसभा की टिकट , नहीं चलेगा भाई भतीजावाद - स्क्रीनिंग समिति के अध्यक्ष बोले 

congress

 

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस लोकसभा चुनाव की टिकट का आधार सर्वे करेगी। कांग्रेस हाईकमान उन्ही प्रत्याशिओं को मैदान में उतारेगी जो इस सर्वे में जीत हासिल करने की क्षमता रखते हैं। इसके लिए पार्टी पूरी जांच करेगी। लोकसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग समिति के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री चरण दास ने कहा की इस बार कोई भाई भतीजावाद नहीं चलेगा। उन्होंने कहा की इस बार टिकट उन्ही उम्मीदवारों को मिलेगी जो जीतने की हिम्मत और क्षमता रखते हैं ,इस बात का पार्टी पूरे तरिके से सर्वे करेगी और कोई भाई भतीजावाद नहीं होगा। भगत चरण दास कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में टिकट आवेदकों से बात कर रहे थे , उन्होंने ये बात स्पस्ट करि की पार्टी टिकट में सभी आवेदनों को पूरी ईमानदारी से निर्णय लिया जायेगा। इसके बाद जो अंतिम निर्णय होगा वो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का होगा। 
इस ामय कुल आवेदनों की संख्या 37 है।  इनमे से शिमला के सबसे अधिक 16 , काँगड़ा के 13 , हमीरपुर से 5 जबकि मंडी से 3 आवदेन पहुंचे हैं। कांग्रेस ने एक आवेदन पर 10 हजार की फीस रखी थी। और कुल 3 लाख 70 हजार रुपए आवेदनों से जमा हो चुके हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post