Top News

Himachal News - TMC में 29 नए सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर विभिन्न विभागों में चिकित्सा कार्य करने के लिए होंगे शामिल।

आगामी सप्ताह , TMC में 29 नए सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर विभिन्न विभागों में चिकित्सा कार्य करने के लिए होंगे शामिल।







Tanda Hospital


हिमाचल प्रदेश में जल्दी ही डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान चिकत्सा महाविद्यालय टांडा अस्पताल को 29 नए चिकित्स्क मिलेंगे। टांडा मेडिकल महाविद्यालय में अलग अलग विभागों के अंदर एनाटोमी विभाग में एक जगह , चेस्ट और टीबी पल्मोनरी मेडिसिन के 4 पद , फॉरेंसिक मेडिसन के तीन पद , मेडिसन 7 पद ऑर्थोपेडिक्स तीन पद आदि के लिए हुए कुछ डॉक्यूमेंट्री वेरिफिकेशन के बाद 29 डॉक्टरों को चुना गया है , ये नए 29 चिकित्स्क अगले सप्ताह से अपने कार्य में लगेंगे जिनमे सर्जेरी विभाग में सीनियर रेजिडेंट डा. मुकेश कुमार , जीवन कुमार , कार्तिक कायस्था , ओबीजी विभाग में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर सोनाली चौहान , कामना पटियाल , आभा शर्मा , महक राठौर ,नामिका द्विवेदी अपनी सेवायें देंगे। 


टांडा हॉस्पिटल में विंटर सेशन के चलने से 50% चिकित्स्कों का बैच अवकाश पर है जिसके कारण इन नए चिकित्स्कों  रोगियों और मरीजों को कुछ हद तक राहत और सेवा मिलेगी। टांडा मेडिकल महाविद्यालय में 5 दिसंबर 2023 को भर्ती प्रक्रिया निर्धारित की गयी थी। और 5 फरवरी को कॉउंसलिंग में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करके ये कार्य पूर्ण किया गया। 








Post a Comment

Previous Post Next Post