Top News

Himachal News - अयोध्या में श्रद्धालु चख रहे हिमाचली धाम का स्वाद

अयोध्या में श्रद्धालु चख रहे हिमाचली धाम का स्वाद, रोज हज़ारों में श्रद्धालु ग्रहण कर रहे हैं भोजन 

राम मंदिर के उद्धघाटन के बाद अयोध्या श्री राम लला के दर्शन के लिए भक्त रोज़ाना भारी संख्या में जा रहे हैं ,वहीं श्रद्धालुओं को हिमाचली धाम की भी व्यवस्था की करी गयी हैं। श्रद्धालुओं को हिमाचली धाम बहुत ही भा रही हैं।  प्रदेश की भाजपा की और से अयोध्या रोज़ाना लंगर लगाया जाता है जहां 10 से 12 हज़ार श्रद्धालु रोज़ाना खाना खाते हैं।  


इस कार्य को करने की जिमेवारी गगरेट के पूर्व विधायक व प्रदेश भाजपा सचिव ने संभाली है। और अभी तक जो भी राशन अयोध्या के लिए गया है , वो सिर्फ गगरेट की जनता द्वारा दिए गए राशन से ही अब तक लंगर की ोय्वस्था बरकरार है। और श्रद्धालु हिमाचली धाम की खूब प्रशंशा कर रहे हैं। 

श्री राम मंदिर के उद्घाटन के बाद देश के कोने कोने से लोग रोज़ दर्शन करने क लिए आते हैं ,इस अवसर प्रदेश भाजपा द्वारा मंदिर में श्रद्धालुओं को लंगर खिलाने का निर्णेय लिया गया। विधायक राजेश ठाकुर ने बताया जी जो भी श्रद्धालु यहाँ देश के कोने कोने से आ रहे हैं उन्हें ये हिमाचली धाम बहुत प्रभाभित कर रही है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के रहने की भी पूरी व्यवस्था की गयी है। 
 

Post a Comment

Previous Post Next Post