Top News

Himachal News - कार खाई में गिरी , युवक और युवती की हुई मौत

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक कार खाई में गिरी ,गाडी में सवार युवक और युवती की हुई मौत

सिरमौर जिले के उपमंडल संगड़ाह के अन्तर्गत्त आने बाले मंदिर जिसका नाम कालथ मंदिर है। इसी मंदिर के पास शनिवार के दिन शाम  के समय एक कार Accident (एक्सीडेंट) हुआ। जिसमे बताया जा रहा है की युवक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो चुकी है वहीं युवती जो कार में थी वो पूर्ण रूप से घायल है। लड़की के परिजनों से पता चला है की वो Degree College संगड़ाह में पढ़ती है। लड़की को मेडिकल कॉलेज नाहन refer किया गया था मगर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। 


पुलिस द्वारा लड़के की मौत की जांच की जा रही है। युवक मंडोली गाँव का था जिसकी उम्र 29 वर्ष थी। वे दोनों अपनी कार में संगड़ाह से रजाना जा रहे थे और कार मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। खाई की गहराई 150 मीटर बताई गयी है। 
पिछेल एक महीने में करीब 4 accident हुए जिनमे 6 लोग अपनी जान गवा चुके हैं और इन सबका कारण संगड़ाह की सड़कों की खराब हालत है। BDC के पूर्व अध्यक्ष मेला राम शर्मा ने  विधायक को सडको के सुधार करने की राय दी। 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post