Top News

Himachal News : प्लाइबोर्ड बनाने बाली फैक्ट्री में लगी आग , लाखों का हुआ नुक्सान

सिरमौर जिले के कालाअम्ब में प्लाइबोर्ड बनाने बाली फैक्ट्री में लगी आग , लाखों का हुआ नुक्सान 

FIRE IN SIRMAUR


सिरमौर - हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में कालाअंब से यमुनानगर आद्योगिक क्षेत्र में स्थित प्लाई बोर्ड बनाने बाली मेट्रो डेकोरेटिव फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए का भरी नुक्सान हो गया। मिली जानकारी के आधार पर फैक्ट्री के मशीन शॉप के पास आयल चैम्बर ने अकस्मात आग को पकड़ लिया जिसकी चपेट में फैक्ट्री का काफी बड़ा हिस्सा आ गया। इस मामले में फैक्ट्री के मालिक ने कालाअम्ब के फायर स्टेशन में इसकी जानकारी दी ,  फायरमैन राजेश ने अपनी पूरी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर लगभग डेड घंटे की मुशक़्क़त के बाद आग पर काबू पाया। 

Fire in Sirmaur - फैक्ट्री के मालिक ने बताया की आग लगने से फैक्ट्री का काफी नुक्सान हुआ है , और काफी ज्यादा हिस्से में आग लगने से कई लाखों का नुक्सान भी हुआ। आग शाम के समय लगी जब छुट्टी का समय था और अगली शिफ्ट की तयारी हो रही थी , उसी समय मशीन में से आयल लीक होगया और आयल चैम्बर  ने आग  पकड़ लिया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post