Top News

Himachal News - असिस्टेंट बैंक मैनेजर के पास मिला चिट्टा , चंडीगढ़ से शिमला जाते हुए पकड़ा आरोपी

असिस्टेंट बैंक मैनेजर के पास मिला चिट्टा , चंडीगढ़ से शिमला जाते हुए पकड़ा आरोपी 

drug caught at shimla


हिमाचल प्रदेश की शिमला पुलिस ने तारा  के पास एक बैंक के असिस्टेंट मैनेजर को चंडीगढ़ से शिमला आते हुए चिट्टे के साथ कब्जे में लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 04.56 ग्राम चिट्टा कब्जे में लिया। बताया जा रहा है की आरोपी शिमला के एक बैंक में असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट पर कार्य कर रहा है , चिट्टा माफिया के खिलाफ शिमला पुलिस पानी कार्यवाही में जुटी हुई है। पुलिस ने  आरोपी से जब पूछताश की तब आरोपी ने बताया की वो चंडीगढ़ से शिमला चिट्टा लेकर आ रहा था , पुलिस इस बात की पुष्टि  में लगी हुई है की आरोपी चंडीगढ़ से चिट्टा कहाँ से लेकर आया है। आरोपी की पहचान विजय गर्ग जिला बिलासपुर इलाका घुमारवीं निवासी शिमला के रूप में  हुई है। 

इसके साथ ही एक और मामले में शिमला पुलिस ने कार सवार व्यक्ति को 7.50 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है।  सदर  के पुलिस कर्मी लालपानी के पास थे तो पुलिस की सामने से आ रही  गाडी को रोका और पूछताश के साथ चेक करा तो आरोपी के पास से चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान फरजान खान के रूप में हुई है शिमला में जब से SP संजीव गाँधी तैनात हुए हैं तब से चिट्टा माफिया पर पूरी तरह से नकेल कस्सी हुई है।  बीते कुछ दिनों में शिमला के फागु में  चिट्टे के साथ 2 अंतराजीय तस्करों 4 बाकी लोगों को कब्जे में लिया था। आरोपियों के पास से 47.43 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया था।  

Post a Comment

Previous Post Next Post