Top News

Himachal News - सुधीर शर्मा की सुरक्षा ओर मजबूत , गैंगस्टर की धमकी की कॉल डिटेल खोज रही पुलिस

सुधीर शर्मा की सुरक्षा ओर मजबूत , गैंगस्टर की धमकी की कॉल डिटेल खोज रही पुलिस 

Sudhir Sharma Congress MLA Dharamshala


हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री और धर्मशाला के कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। इसी धमकी को लेकर काँगड़ा पुलिस की तरफ से विधायक की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। विधायक की सिक्योरिटी को पुलिस प्रशाशन ने बढ़ा दिया है। इसके साथ मामले को लेकर जांच पर पुलिस जुटी हुई है। धमकी की आई कॉल के बारे में भी सुचना ली जा रही है जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुँचने के प्रयास में है। धमकी के इस मामले में पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया की मामले को गंभीरता से लिया गया है और  सिक्योरिटी को बढ़ा दिया है और इसके साथ ही धमकी देने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए जांच जारी है और छानबीन कर रही है। 

पूर्व मंत्री और धर्मशाला के कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री और DGP को शिकायत दी है और कहा है की काँगड़ा के किसी नेता ने उन्हें मारने की सुपारी दी है। इसकी सुचना सुधीर शर्मा को पंजाब के लिंक से मिली है। उन्होंने ये जानकारी  सुखविंदर सिंह सुक्खू और DGP संजय कुंडू को दे दी है। सुधीर शर्मा को धमकी देने बाले ने उस नेता का नाम भी बताया है जिसने उन्हें मरने की फिरौती दी है और इस संबंध में विधायक ने मुख्यमंत्री को उस नेता पर कार्यवाही करने की शिकायत की है। और पुलिस से उस धमकी देने बाले आरोपी को पकड़ने की मामंग की है जिससे सारा पर्दा फाश हो सके। 

Post a Comment

Previous Post Next Post