Top News

Himachal weather - राज्य के 7 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट , जानिए मौसम के हाल

राज्य के 7 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट , जानिए मौसम के हाल 

Himachal weather - orange alert in Himachal Pradesh


हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों के उच्च भागों में अगले 2 दिन तक भरी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में ये बदलाव होने के सार हैं। मौसम विभाग केंद्र शिमला ने बताया की राज्य में 1 से 3 मार्च तक भरी बारिश और बर्फबारी होने के पूरे अनुमान हैं। 4 और 5 मार्च को मध्य और ऊपरी पर्वतीय स्थानों पर मौसम खराब बताया गया है। 

6 मार्च को फिर कुछ जगहों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से 1 मार्च के लिए चम्बा , काँगड़ा , कुल्लू , मंडी , और शिमला के अलग अलग जगहों पर भरी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं , 2 मार्च को चम्बा , काँगड़ा , कुल्लू , किन्नौर और लाहौल स्पीति जिले में भरी बारिश और बर्फबारी होने का अलर्ट जारी किया गया है। शिमला और इसके आसपास के इलाकों में आज धुप के साथ हल्के बदल भी छाए हैं। 

मुख्य स्थानों का न्यूनतम तापमान - 

शिमला में न्यूनतम तापमान 5.8 , सुंदरनगर 45 , भुंतर 36 , कल्पा 04 , धर्मशाला 64 , जिला ऊना 57 , नहं - 93 , केलांग 84 पांवटा साहिब 110 , डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post