Top News

Shimla - 9 साल के बच्चे को जन्मजात था ह्रदय दोष , IGMC शिमला में किया गया ऑपरेशन

9 साल के बच्चे को जन्मजात था ह्रदय दोष , IGMC  शिमला में किया गया ऑपरेशन 

IGMC Shimla Himachal pradesh


हिमाचल प्रदेश ले IGMC हॉस्पिटल में TGA का पहली बार ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा हुआ। अस्पताल में CTVS विभाग के चिकित्स्कों की टीम ने 5 घंटों में ये ऑपरेशन को पूरा किया। मरीज की हालत में काफी सुधार आया है , हॉस्पिटल में एक से दो दिनों के अंदर मरीज को घर भेजा जा सकता है। CTVS विभाग के अध्यक्ष सुधीर मेहता ने बताया की राजधानी शिमला के ठयोग तहसील के निवासी का ऑपरेशन हुआ जिसकी उम्र 9 साल थी। जन्मजात हृदयदेश था। 
बच्चे के दिमाग , किडनी , बाजू , आँतड़ियों और हाथों में बहुत कम ऑक्सीजन बाला खून की सप्लाई हो रही थी। इस वजह से बच्चे को बड़ी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा था। डॉक्टरों के अनुसार बच्चे का ऑपरेशन जन्म से 10 दिन या एक महीने के अंदर हो जाना चाहिए था। यही वजह है की ऑपरेशन के न होने की वजह से बचे का वेट केवल 20 KG ही था। IGMC में CTVS विभाग के प्रतिनिधि सुधीर मेहता , डॉक्टर सीमा पंवर , डॉक्टर कुनाल , डॉक्टर प्रकाश शर्मा , ज्योति शर्मा , मीना , किरन ICU स्टाफ नर्स नेह , मनीषा , चंचल , ईशा ने ऑपरेशन में अपना सहयोग दिया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post