Top News

HPBOSE Dharamshala - अध्यापक बोले - उत्तर में शब्दों की संख्या को न करें पार , परीक्षा के समय ले भरपूर नींद

अध्यापक बोले - उत्तर में शब्दों की संख्या को न करें पार , परीक्षा के समय ले भरपूर नींद 

HP Bose Dharamshala


हिमाचल प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान छात्रों को किस तरह प्रश्नों के उत्तर लिखने चाहिए और उन्हें क्या सावधानियों का ख्याल रखना है , इसके साथ ही परीक्षाओं के तनाव को कैसे कम कर सकते हैं , इसके बारे में अम्र उजाला ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलाड़ के इंग्लिश के अध्यापक धरमिंदर कटोच से बातचीत करी। हिमाचल प्रदेश के स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से एक मार्च से 12वी कक्षा और 2 मार्च से 10 वी कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं का होना तय किया है। परीक्षाओं के समय बच्चों को किन बातों का ड़याँ रखना है और क्या सावधानियां वर्तनी हैं उनके विषय में अमर उजाला की टीम ने धरमिंदर कटोच अंग्रेजी प्रवक्ता से बात करी। उन्होंने बताया की विद्यार्थिओं को परीक्षाओं के तनाव की कोई आवश्यकता नहीं है। परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र में उत्तर देने की संख्या बताई गयी होतो है , उसी अनुसार उनको प्रश्नों के उत्तर देने हैं। प्रश्नों के साथ उनके कुछ टिप्स भी दिए होते हैं , उनको ढंग से पढ़ कर वे अपने उत्तर लिखें और अचे अंक पाएं।  

भरपूर नींद के साथ खाएं बढ़िया खाना -  

धर्मशाला के क्षेत्रीय हॉस्पिटल में तैनात मनोचिकित्स्क डॉक्टर अनीता ठाकुर ने कहा की परीक्षा के समय के दिनों में छात्र अछि नींद लें और भरपेट खाना खाएं। बहुत बार ये देखा गया है की परीक्षा के दौरान बच्चे टेंशन में रहते हैं और खाना पीना छोड़ देते हैं , परीक्षा समाप्त होने के बाद माता पिता उनसे बात करें और आने बाले पेपरो के लिए प्रोत्साहित करें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post