Top News

हिमाचल में Snowfall का केहर

Himachal News : चार दिन बाद भी बर्फ़बारी से राहत नहीं , मरीजों का अस्पताल पहुंचना अभी भी मुश्किल , HRTC के 180 से भी ज्यादा रुट अभी भी बंद : 

बीते दिनों हिमाचल को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है , और इस बार भी व्ही हालात नज़र आ रहे है | 2024 के विंटर सीजन में हिमाचल क पहाड़ी क्षेत्रो में बर्फ़बारी के रुकने का नाम नहीं | हिमाचल के कुल्लू मनाली और शिमला जैसे पर्यटन स्थलों पर बर्फ़बारी से हुए लोग परेशान | 
ऊपरी शिमला को जोड़ने बाले 305 NH  पर इस हफ्ते सोमवार को छोटे वाहनों की आवा ज़ाहि शुरू हो गयी थी पर दोपहर के बाद पड़ी बर्फ की बजह से फिर बंद हो गयी |  वाहनों के फिसलने की बजह से अभी तक वहां कोई भी गाडी नहीं चल रही |  Heavy Snowfall की वजह से जो लोग बीमार है उनको सबसे ज्यादा मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है और इन् लोगों में खासकर बुजुर्ग है जो खुद बाहर जाकर दवाई नहीं ले सकते | 

shimla snowfall

 हिमाचल की राजधानी शिमला में बर्फ़बारी के बाद प्रयटकों की संख्या बढ़ गयी है | सोमवार को शिमला के रिज मैदान पर सैलानियों की भीड़ जम्मी रही सोमवार के दिन दिन म थोड़ी देर ही बर्फ गिरने से घूमने आये लोगों में उत्साह दिखा | सैलानियों ने बर्फ से खेला और बर्फ़बारी का आनंद  उठाया | 

हिमाचल में तूफ़ान की चेतावनी दी गयी है  और अगले दो दिनों के मौसम की जानकारी देते हुए बताया गया है की अभी 2 दिन और मौसम खराब रहेगा |और इस सम्भावना की वजह से राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है | IMD ने बताया की राज्य के उपली इलाको में भारी बर्फ़बारी के सार हैं और नीचे बाले जगहों पर हलकी सी बर्फ़बारी हो सकती है | राज्य के निचले क्षेत्रो में तूफ़ान और बिजली गिरने  चेतावनी दी है | 

शिमला और कुल्लू में हाल :

NDMA  के अनुसार , राजधानी शिमला में 161 से ज्यादा ज़्यादा सड़के , और लाहौल स्पीति  153 , कुल्लू में 76 और चम्बा जिले में 62 सड़के बंद हैं  वही  600  से ज्यादा ट्रांसफार्मर और 44 जलापूर्ति सुविधाएं बाधित हैं | PWD अधिकारीयों ने खा की सड़क से जल्दी बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है | शिमला में रात का तापमान 1.8 डिग्री  देखा गया और माइनस 8.1 डिग्री सेल्सियस के साथ कुकुमसेरी रात में सबसे ज्यादा ठंडा रहा |  

 हिमाचल में  2 महीने का सूखा ख़तम होगा | बीते 24  घंटो के दौरान न्यूनतम तापमान में 1.4 डिग्री की गिरावट देखि गयी | बीते शनिवार के दिन 504 से ज्यादा सड़के जिनमे 4 नेशनल हाइवेज बंद थे | लाहौल स्पीति पुलिस ने भी social media पर मौसम और सड़को की हालत का व्योरा दिया | 
हिमाचल पुलिस ने लोगो से अपील करी है की जब तक बर्फ़बारी रुक नहीं जाती और मौसम सही नहीं हो जाता कृपया करके अपने अपने घरो में ही रहे जिससे कुछ दुर्घटना से बचें और जब जरूरी हो तभी ट्रेवल करें |   बाकी आने बाली  उपदटेस के लिए khabrihubs को विजिट करें |

Posted By Sourabh Sharma 

Post a Comment

Previous Post Next Post