Una News Today - उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया पत्नी प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की अस्थियों को गंगा में विसर्जित
Una | हिमाचल प्रदेश के वर्तमान डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री का कुछ समय पूर्व , 9 फरवरी 2024 को निधन हुआ था। मुकेश अग्निहोत्री और बेटी आस्था अग्निहोत्री ने अपने रिश्तेदारों के साथ विधि विधान से स्वर्गीय प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री की अस्थियों को हरिद्वार में माँ गंगा में विसर्जित किया। डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने अस्थियों को गंगा में विसर्जित करते समय अपने सोशल मीडिया पेज पर प्रोफ. सिम्मी अग्निहोत्री की तस्वीर शेयर करते हुए कुछ लाइन लिखी की , " बड़े शोक से सुन रहा था जमाना , तुम ही सो गए दास्तां कहते कहते। " .सिम्मी अग्निहोत्री 9 फरवरी को प्रभु कके चरणों में विलीन हो गयी थी। आपको बता दें की सिम्मी अग्निहोत्री की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्था सभा गोंदपुर गांव में 24 फरवरी को होगी।
Post a Comment