Himachal Pradesh News in Hindi - राज्य के कुछ क्षेत्रों में एक हफ्ते तक मौसम रहेगा खराब , येलो अलर्ट जारी
Himachal Today | पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में 28 अप्रैल तक मौसम के खराब रहने के आसार बताये गए हैं। इस दौरान कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना भी जताई गयी है।ऊँचे पर्वतीय क्षेत्रों और चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है। आज और कल दे दिन कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट भी जारी किया जा चूका है। इसी बीच चौपाल के कुछ भागों में बारिश दर्ज की गयी है। Himachal News Today
You Might Like This - Himachal Today : CPS की नियुक्तिओं को चुनौती दने के मुद्दे पर सुनवाई शुरू, पक्षकारों की तरफ से हुई बहस
येलो अलर्ट के अंदर आने वाले जिले
News in Hindi HP - मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार एक तजा पश्चिमी विक्षोभ 26 अप्रैल को होने के आसार हैं। इसके प्रभाव से 27 और 28 अप्रैल को कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। विभाग ने 22 और 23 अप्रैल के लिए ऊना, बिलासपुर,हमीरपुर, चम्बा , काँगड़ा , कुल्लू मंडी शिमला सिरमौर, शिमला,सोलन, और किन्नौर जिले में अंधड़ -ओलावृष्टि होने के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
Join Our Twitter Page - Click Here
Post a Comment