HP News - पालमपुर में हुए छात्रा पर हमले के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे जयराम ठाकुर, दोषियों को सख्त सजा की मांग
Today HP News - हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में हुई घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर सोमवार को पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचे थे। नेता प्रतिपक्ष जयराम का कहना है की बिटिया के साथ हुई घटना बड़ी दुखदायी है और इस घटना के बाद मन बहुत दुखी है। ईश्वर से यही प्रार्थना है की बिटिया की जल्दी से जल्दी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो। नेता प्रतिपक्ष आज घायल बेटी के घर सालन, पालमपुर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात करके उन्हें हिम्मत दी और इसके साथ की उपचार कर रहे डॉक्टरों से इलाज की जानकारी भी ली और आगे के इलाज में कोई समस्या ना आये इसके लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा की वे परिजनों के साथ पूरी दृढ़ता के साथ खड़े हैं और ये भी बोले की चंडीगढ़ PGI में बेटी का स्वास्थ्य पहले से बेहतर है। News in Hindi HP
You Might Like This - Himachal Weather : राज्य के कुछ क्षेत्रों में एक हफ्ते तक मौसम रहेगा खराब , येलो अलर्ट जारी
जयराम पहुंचे नलोह, हत्या मामले में परिवार वालों से मुलाकात
Latest News Today Himachal Pradesh | पालमपुर के बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर हाल ही में अपराधियों का शिकार हुई महिला के घर पहुंचकर अपनी संवेदना जताई और कहा की नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सुलह विधानसभा क्षेत्र के ंलोह गए। जहँ हाल ही में एक महिला को मारकर शव को जंगल में फेंक दिया गया था। उन्होंने मृतका के परिवार वालों से जताते हुए मृतात्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की और मामले की जल्द से जल्द जांच करके दोषियों को सजा की मांग की।
#jairamthakur #palampur #shimla #bjp
Post a Comment