Top News

Himachal News : खेलते समय टूटी स्कूल के शौचालय की दीवार, चार छात्र घायल

Shimla: खेलते समय टूटी स्कूल के शौचालय की दीवार, चार छात्र घायल 

HP News | हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रोहड़ू में आने वाली उपतहसील जंगला की ग्राम पंचायत थाना की प्राथमिक पाठशाला टिपरौली में एक स्कूल के शौचालय की दीवार गिरने की वजह से 4 छात्र घायल हुए हैं। चायल विद्यार्थियों का उपचार सिविल अस्पताल रोहड़ू में हो रहा है। विद्यार्थियों के व्यान भी दर्ज कर लिए गए हैं। बुधवार दिन में टिपरौली प्राथमिक पाठशाला में स्कूल के बच्चे जब पुराने शौचालय के पास खेल रहे थे तो उस दौरान शौचालय की दीवार निचे गिर गयी। दीवार और छत की चपेट बच्चों के सिर, हाथ,और पैरों में चोट आयी है। अस्पताल में भर्ती हुए बच्चों ने बताया की स्कूल में दो शिक्षक हैं। एक अध्यापक स्कूल नहीं आया था और दूसरा हादसे के समय मोके पर नहीं था। 

Himachal News : खेलते समय टूटी स्कूल के शौचालय की दीवार, चार छात्र घायल




Himachal Pradesh Live | स्कूल में बच्चों के लिए नए शौचालय का निर्माण किया गया है। बच्चे पुराने शौचालय के पास जाकर खेल रहे थे। तो उस समय हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही अभिभावक मोके पर पहुंचे और घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर बच्चों के व्यान लिए। डॉक्टर रविंद्र शर्मा ने बताया की अस्पताल में भर्ती सभी छात्रों का उपचार चल रहा है। दो के सिर में चोट आयी है। DSP रविंद्र नेगी ने कहा की विद्यार्थियों के व्यान लिए गए हैं। उन्होंने ये कहा है की ये घटना  शौचालय की दीवार गिरने से हुआ है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post