Top News

Una News: सीमावर्ती नाकों पर होगी कड़ी निगरानी - IAS पुनिया

Una News:  सीमावर्ती नाकों पर होगी कड़ी निगरानी - IAS पुनिया 

Una News Today | हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत आदर्श आचार संहिता की अनुपालना के लिए शनिवार को चुनाव आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक वरिष्ठ IAS अधिकारी श्याम लाल पुनिया ने ऊना जिला और पंजाब राज्य के जिला रोपड़ और होशियारपुर के DC और SP के साथ ऑनलाइन बैठक में जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने कहा की जिले की सीमाओं पर स्थित नाकों पर कड़ी निगरानी राखी जाए और किसी भी संदेह या असामान्य गतिविधि के बारे में आपसी समन्वय स्थापित कर जानकारी सांझी की जाए ताकि अधिकारी जल्द से जल्द कार्यवाही कर पाएं। आईएएस पुनिया ने कहा की भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए सचेत रहते हुए ततपरता से अपना कार्य करें। उन्होंने निर्देश देते हुए ये कहा की अभी सिर्फ एक हफ्ता चुनावों के लिए शेष है। ऐसे में प्रदेश की सीमाओं पर ज्यादा सतर्क रहा जाए। 

Una News:  सीमावर्ती नाकों पर होगी कड़ी निगरानी - IAS पुनिया

नाकों पर जो अधिकारी तैनात हैं उन्हें हर एक गतिविधि पर निगरानी रखने के निर्देश दिए जाएँ। उन्होंने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए की मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक सभी एक दूसरे के साथ सम्पर्क में रहें। जिससे किसी भी गैर क़ानूनी गतिविधि पर जल्दी कार्यवाही की जा सके। 

Post a Comment

Previous Post Next Post