Himachal News Today - सिर पर पत्थर लगने से हुई मौत, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का था छात्र
Himachal News Today | हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में दिल्ली के नेशनल लॉ ऑफ़ यूनिवर्सिटी के19 वर्ष के छात्र की पत्थर लगने से मौत हो गई। शनिवार को पुलिस ने यह जानकारी दी। जो विद्यार्थी की मृत्यु हुई वह राजस्थान के जयपुर जिले के गांधीनगर में रहने वाला है। यह घटना शुक्रवार की शाम को हुई जब नेशनल लॉ आफ यूनिवर्सिटी के13 छात्र अश्विनी खड आए थे। वह छात्र अश्वनी खड से झरने की तरफ गए।
ये भी पढ़ें - Himachal News in Hindi - हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर महिला मतदाताओं ने पुरुषों को पछाड़ा
कैसे हुई छात्र की मौत - Himachal News in Hindi
झरने पर मस्ती करते समय चट्टान से एक पत्थर गिरा और अक्षत के सिर पर लगा। सिर पर पत्थर की चोट लगने से बहुत ज्यादा खून निकला जिसकी वजह से वह बेहोश हो गया। उसे सोलन के सरकारी क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिला सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
Follow Twitter Page of Newsadda7 for latest notifications
Post a Comment