Bollywood News : ओटीटी पर रिलीज़ हुई बॉलीवुड खान शाहरुख़ खान की फ्लिम डंकी ,अनोखे सफर के लिए होएं तैयार करके अपने बैग पैक
Dunki OTT Release के बाद इस बात को लेकर जिज्ञासा बनी हुई थी की मूवी किस प्लेटफार्म पर निकलेगी। बीच कुछ प्लेटफॉर्म्स को लेकर खबर फैली थी की उन्होंने डंकी मूवी के OTT राइट्स खरीद लिए हैं। फिल्म 15 फरवरी को OTT पर रिलीज़ हो गयी है।
बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख़ खान की डंकी मूवी आज आखिरकार OTT पर रिलीज़ कर दी गयी है , SRK के फंस बहुत समय से उनकी फिल्म का ओटीटी पर रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे थे। पिछले दिन 14 फरवरी को Valentine Day के दिन भी सोशल मीडिया पर Shahrukh khan और Dunki काफी ट्रेंड पर रहा। उसके थोड़ी देर बाद फिल्म को लाइव कर दिया गया था।
डंकी के थिएटर पर रिलीज़ होने के बाद ये लोगों में उत्सुकता बनी हुई थी की मूवी किस OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी। बीच में कुछ दिन पहले कुछ प्लेटफॉर्म्स ने ये बताया था की उन्होंने फिल्म के OTT राइट्स खरीद लिए हैं।
Post a Comment