हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन, विपक्ष ने हंगामे से प्रतिवद्धता जताई, सदन से बाहर निकल गए
15 फरवरी 2024 हिमाचल प्रदेश में विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल का बाद विपक्ष ने नियम 67 के तहत स्थगन प्रस्ताव पर सारा काम रोक दिया और चर्चा मांगी , इसके साथ ही विपक्ष ने सदन में हंगामा किया। जब भाजपा विधायकों ने चर्चा का प्रस्ताव रखा , तो विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने अनुमति देने से इंकार कर दिया। इससे खफा होकर भाजपा विधायक सदन से वाकआउट हो गए। बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा ने नियम 62 पर चर्चा के लिए अनुमति मांगी तब सदन अध्यक्ष से मना कर दिया तब भाजपा विधायक रणधीर ने कहा ही उन्हें पुलिस से लाठी पड़ी है , अगर यह मामला नहीं उठाएंगे तो फिर कहा उठाएंगे। जब वे अली खड्ड विवाद पर आंदोलन करने बाले लोगों से मिलने गए थे तब DSP ने रोककर लाठीचार्ज किया था जिससे उन्हें चोट भी आयी थी। बहुत सी धाराएं लगाई गयी है , यह तक की चोरी और डकैती की धरा भी लगाई गयी है। ऐसे चुने हुए प्रतिनिधियों और प्रधानों पर ये धाराएं लगाना उचित नहीं है , अगर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने मना किया है तो वहां काम क्यों चल रहा है। गर्मियों में पानी की बहुत दिक्क्तें आती है और इन स्कीमों को चलाना बंद करें। सदन अध्यक्ष ने जब इस मुद्दे को शुक्रवार के लिए रखने की बात करि तब विपक्ष ने सदन में नारेवाजी करि और बाहर चले गये। कुछ समय बाद वे वापिस अंदर आ गये थे।
सुबह सदन कार्यवाही शुरू होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर और बीजेपी विधायकों ने नारबाजी करी और सोलन बिलासपुर की सीमा पर बन रहे कीकर नवगांव जलप्रयोजना पर हुई हिंसा के विरोध में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करी।
Post a Comment