नाहन मेडिकल महाविद्यालय के प्रशाशनिक ब्लॉक में हुए धमाके , शार्ट सर्किट से भड़की आग , देर रात में हुई ये घटना
हिमाचल प्रदेश के नाहन में स्थित डॉक्टर यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक बड़ी घटना होने से बच गयी। रात के 3 बजे के करीब अचानक सुरक्षा कर्मियों ने कॉलेज के प्रशाशनिक व्लॉक के अंदर रसोई से घमाकों की आवाज सुनी , धमाकों से शार्ट सर्किट हुआ और मेडिकल कॉलेज के प्रशाशनिक आलोक की सीलिंग में आग लग गयी। कुछ ही क्षणों में महाविद्यालय के प्रशाशनिक भवन के बरामदे की सीलिंग जल क्र राख होगयी। इसकी सुचना फ़िरेब्रिगडे निगम को दी गयी जिसके बाद फ़िरेब्रिगडे ने आकर कॉलेज में लगी आग पर काबू किया , महाविद्यालय सुरक्षा कर्मियों ने भी अग्निमिशन विभाग के लोगों की सहायता की। अग्निमिशन विभाग के लोगों और कॉलेज सुरखा कर्मियों ने करीब 1 घंटा मुशक़्क़त करके आग पर काबू पाया। एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
आपको बता दें की ये आग प्रशःसनिक भवन में स्थित रसोई में शॉट सर्किट की बजह से लगी। सबसे पहले ये आग रसोई में रखे फ्रिज में लगी और उसके बाद वायरिंग के सीलिंग में फ़ैल गयी जिससे सीलिंग और रसोई पूरी तरह से जल गयी। अब प्रशाशनिक व्लॉक का कार्य दूसरी जगह शिफ्ट करा गया है और मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों स्टाफ की जगह भी बदल दी गयी है।
Post a Comment