बजट पारित हुआ तो बच गयी सरकार , कल नहीं बचेगी , बेवजह निलंबित किया विधायकों को
हिमाचल प्रदेश के बीजेपी नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा की आज अगर बजट पारित न हुआ होता तो गिर जाती सरकार। सरकार आज बची है लेकिन कल नहीं बचेगी। सदन में बीजेपी के 15 विधायकों को निष्काषित करने के बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा की उन्हें बिना किसी बजह से निलंबित किया गया। बजट पास करने के लिए सदस्य पूरे नहीं थे इसलिए सोच समझकर बीजेपी नेताओं को बाहर निकला गया। सरकार बचाने के लिए ऐसा किया गया। विक्रमादित्य सिंह PWD मिनिस्टर ने अपना त्याग पत्र दे दिया है। इसको देख कर कह सकते हैं की हालात बहुत बिगड़े हुए हैं।
जयराम ठाकुर ने बुधवार को परिसर में प्रेस के साथ बातचीत में कहा की उन्हें पहले से ही शक था कांग्रेस बजट पास करने के लिए कोई न कोई षड्यंत्र जरूर रचेगी। इसलिए वे राजयपाल को भी मिलकर आये और अपनी चिंताएं जाहिर करीं। सदन में 68 सदस्य होते हैं और 100 से ज्यादा मार्शल अंदर आगये। भीड़ के कारण उनके कई सदस्यों की तबियत खराब हुई।
Post a Comment