Top News

Himachal News - बंजार के घियागी में निजी विद्यालय की बस दुर्घटना में पांच बच्चे घायल

बंजार के घियागी में निजी विद्यालय की बस दुर्घटना में पांच बच्चे घायल 


School bus accident in kullu banzaar

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बंजार के घियागी के निजी स्कूल की बस खाई में जा गिरी। बस दुर्घटना में पांच बच्चों के घायल होने की खबर है। बस अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 50 मीटर निचे खायी में जा गिरी। सभी घायल हुए विद्यार्थियों को अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है , दो बच्चों को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल रेफेर किया गया है। बस बंजार के MPS स्कूल की थी। हादसे के दौरान विद्यार्थी बस से स्कूल जा रहे थे। कुल्लू SP कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया की पुलिस हादसे की जांच कर रहे है और ञायल हुए बचूं का इलाज़ जारी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post