FRP में 8% की बढ़ोतरी के साथ गन्ने का मिलेगा बढ़ा हुआ रेट - सुरेश कश्यप
केंद्रीय बैठक में हुई बैठक के बाद किसानों को बड़ी राहत मिली है। किसानों को 8% की उचित और फायदेमंद बढ़ोतरी के साथ गन्ने का बढ़ा हुआ दाम मिला। ये खबर नाहन में संसद सुरेश कश्यप ने मीडिया को अपने बयान में दी। उनका कहना है की आने बाले दिनों में गन्ने की खरीद में 8 प्रतिशत के इज़ाफ़े से किसानों को इसका फायदा पहुंचेगा। कश्यप ने कहा की किसानों की आय को बढ़ाने के लक्ष्य की ओर मोदी सरकार तेजी से काम कर रही है। उनका कहना है की अगर किसानो की मांगों का अगर किसी ने ख्याल रखा है और उनपर कार्य किया है वो है मोदी सरकार , इसके साथ की किसानों के खातों में हर साल 6 हज़ार डाले जा रहे हैं। किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त जल्दी ही डालेगी।
Post a Comment